Friday, June 17, 2011

हर घर में कम्प्यूटर शिक्षा पहुंचाने का लक्ष्य


VCSM  की नौवीं वर्षगाँठ का उदघाटन करते
बाएं से राम राजीव कुमार, डॉ. महेशचंद चौरसिया
विधायक अरुण कुमार, आर एस कुमार, प्रणव कुमार
और सतीरमण सिंह.


संस्थान के आधार स्तम्भ रहे पिता जय प्रकाश मोदी
को श्रद्धांजलि देते सीओओ राम संजीव कुमार.

आशीर्वचन देतीं माँ गायत्री देवी.


गुरु वन्दना प्रस्तुत करती तरुषी व मानसी. 


प्रोस्पेक्टस का विमोचन करते आर एस कुमार के साथ
प्रणव कुमार व प्रो सतीरमण सिंह.

पटना, 14  जून, संवाद सूत्र: विश्र्व कम्प्यूटर साक्षरता मिशन का नौवां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित समारोह में वीसीएसएम के सीईओ राम संजीव कुमार ने कहा कि हर घर में कम्प्यूटर शिक्षा की अलख जगाने का लक्ष्य है और संस्थान इसमें अनवरत प्रयासरत है। मिशन द्वारा भारत सरकार व यूजीसी से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों के अलावा आइटी सेक्टर के जाब ओरियेंटेड कोर्स भी करवाये जा रहे हैं। उन्होंने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट पेश की। इससे पहले विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने गुब्बारा उड़ाकर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी गई। इस मौके पर संस्थान के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों के लोक गीत व नृत्य के अलावा फिल्मी गानों को प्रस्तुत कर देश की अनेकता में एकता की संस्कृति पेश कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। परफार्म करने वाले सुपौल के सेंटर डायरेक्टर आशीष कुमार मिश्रा व हिलसा की सेंटर डायरेक्टर मधुमिता कुमारी को बिजनेस चैंपियन का अवार्ड दिया गया। जबकि नालन्दा व गिरिडीह के जिला संयोजक चन्द्रशेखर और मिथिलेश कुमार को एक्सलेंट इन जाब अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर राम राजीव कुमार, अरविंद कुमार समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
(सौजन्य : दैनिक जागरण)

Tuesday, April 19, 2011

Winners tour 2 Darjeeling & Gangtok

Add caption

Add caption

Add caption

Add caption

Add caption

Add caption

मार्च लास्ट वीक विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के लिए एक सुनहरा पल रहा. विनर्स टूर के तहत संस्थान ने अपने सेंटर डायरेक्टर्स के कार्यों को सराहा ही नहीं, बल्कि उनके यादगार पलों के भागीदार भी बने. विनर्स टूर के तहत संस्थान के सीओओ राम राजीव कुमार ने विनर्स सेंटर डायरेक्टर्स को अच्छी उपलब्धियों के दार्जीलिंग और gangtok का सैर भी कराया. दार्जीलिंग और gangtok  में बिठाये पलों का एक नजारा.....
Add caption

Monday, March 14, 2011

Holi mein ude re gulal...

पटना : विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के भूतनाथ रोड स्थित नेशनल सपोर्ट सेंटर में मंगलवार को नजारा बदला-बदला था. सबके चहरे लाल-पीले नजर आ रहे थे. कंप्यूटर के की-बोर्ड पर दौड़ने वाली अंगुलियाँ एक-दूजे के गालों पर दौड़ रही थीं. कनीय कर्मचारी से वरीय  अधिकारी  तक  मस्ती  में  डूबे  हुए थे. मंगलवार को विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह  में यह नजारा देखने को मिला. इस मौके पर यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर प्रो ज्ञानेंद्र पिंटू ने कहा कि होली सबसे बिंदास त्यौहार है. सो, इसे उसी अंदाज में मनाना चाहिए. इसमें इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए कि  खुद  भी  सुरक्षित रहें और सामने वालों को भी हानि नहीं पहुंचे. समारोह में एक से बढ़कर एक चुटकुले,  गीत, कविता आदि सुनाकर माहौल को मस्ती में डुबो दिया गया. समारोह को सफल बनाने  में  राजीव,  दिलीप  कुमार,  रश्मि,  सावित्री, अंशू, अरविन्द, टिंकू, रंधीर, दिनेश आदि की अहम्  भूमिका रही.     

Sunday, March 13, 2011

काव्य संध्या सह मुशायरा

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : एक बार फिर खड़गपुर की धरती पर काव्य धारा में लोग जमकर डुबकी लगायेंगे. साथ ही मुशायरा का भी लोग आनंद लेंगे. इसकी यहाँ जोरशोर से तैयारी चल रही है. इस सम्बन्ध में कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप पाल और राजकिशोर केसरी ने बताया कि 14 मार्च को 'जय प्रकाश मोदी स्मृति सम्मान समारोह व काव्य संध्या सह  मुशायरा' का आयोजन किया जाएगा. इसमें दो दर्जन से अधिक कवि व शायर पहुंचेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव मंगल सिंह 'मानव', निदेशक, आकाशवाणी, भागलपुर हैं. कार्यक्रम स्थानीय पंच कुमारी गर्ल्स हाई स्कूल में चार बजे शाम में शुरू होगा. 

Friday, February 18, 2011

'जय प्रकाश मोदी स्मृति सम्मान' 2011

 एन सी सी जवान को मोमेंटो प्रदान करते राम संजीव कुमार.
हवेली खड़गपुर (मुंगेर), 16 फरवरी : विश्व प्रसिद्ध चित्रकार आचार्य नन्दलाल बसु की जन्म भूमि हवेली खड़गपुर के राजेंद्र श्री कृष्ण विद्यालय में एन सी सी के जवानों को 'जय प्रकाश मोदी स्मृति सम्मान' से  नवाजा गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय सुरक्षा बल के कमान्डेंट सदाराम सिंह, स्टेट बैंक के मैनेजर मो ओबेश, गज्नफ्फर अली, डॉ  सुरेश  कुमार, शिबू चौधरी समेत जय प्रकाश मोदी के पुत्र  राम  संजीव कुमार, राम राजीव  कुमार मौजूद थे. इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन श्री मति   गायत्री  देवी  ने  दीप  जलाकर किया. इस मौके पर एन सी सी कैडेट प्रकाश प्रसून, स्मिता शेखर, राज  चौधरी  आदि  को राम संजीव कुमार ने 'जय प्रकाश मोदी स्मृति सम्मान' से नवाजा. वहीं स्वागत गान कुमार मुन्ना, मास्टर गुड्डू ने प्रस्तुत किया. मंच संचालन गज्नफ्फर अली ने किया.    


Monday, February 7, 2011

वर दे वीणावादिनी वर दे !

वर दे, वीणावादिनि वर दे !प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नव
        भारत में भर दे !

काट अंध-उर के बंधन-स्तर
बहा जननि, ज्योतिर्मय निर्झर;
कलुष-भेद-तम हर प्रकाश भर
        जगमग जग कर दे !

नव गति, नव लय, ताल-छंद नव
नवल कंठ, नव जलद-मन्द्ररव;
नव नभ के नव विहग-वृंद को
        नव पर, नव स्वर दे !

वर दे, वीणावादिनि वर दे।
- सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

(सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी छात्रों, शिक्षकों और निदेशकों को VCSM की ओर से हार्दिक बधाई)